नवाबगंज: बाराबंकी जिले में पीएम आवास योजना से बदली जिंदगी, 14,992 परिवारों को मिला पक्का आवास
बाराबंकी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ने हजारों गरीब परिवारों के जीवन में खुशियां ला दी हैं। गांधी नगर के शकील अहमद, हनीफ खान और हीरालाल जैसे कई परिवारों को अब पक्के मकान मिल गए हैं। ये लोग पहले कच्चे मकानों में रहने को मजबूर थे। अब इन परिवारों के पास सीमेंट-कांक्रीट की छत, पक्की रसोई और शौचालय वाले मकान हैं।