जामा: बाबूपुर गांव के पास मयूराक्षी नदी किनारे जामा पुलिस ने एक शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Jama, Dumka | Oct 14, 2025 जामा प्रखंड अंतर्गत बाबूपुर गांव के पास मयूराक्षी नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव जामा पुलिस ने बरामद किया।शव होने की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई थी।पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया।मृतक का पहचान बांदो गांव निवासी नारायण पूजहर के रूप में हुई। मंगलवार के दिन 11:00 बजे के लगभग पोस्टमार्टम हेतु दुमका शव को भेजा गया,चौकीदार के साथ।