गुरारू: गया में युवक की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग के बाद गुरारू के असनी गांव में एक आरोपी घायल
Guraru, Gaya | Oct 24, 2025 गया में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना 20 अक्टूबर 2025 को कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ला में हुई थी, जहां सुबाब कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।