हुज़ूर: भोपाल: पति की सुपारी किलिंग कराने वाली पत्नी का कबूलनामा
Huzur, Bhopal | May 19, 2025 हत्या के बाद 5 घंटे तक शव के पास बैठी रही पत्नी पुलिस को दिए बयान में बिट्टी ने बताया कि धीरे-धीरे पतिकी आवाजें आना बंद हो गई। अंदर से संजय और रेखा नेगेट बजाना शुरू किया, तब यरकीन हुआ कि पति मर चुके हैं।दोनों के बाहर आते ही उसे सुकून हो गया कि पति मर चुकेहैं। तब कमरे की सफाई शुरू की।