मऊरानीपुर: मऊरानीपुर नगर में एक रात में आधा दर्जन घरों में चोरी, नगरवासी दहशत में हैं
मंगलवार की सुबह 7 बजे हड़कंप मच गया।बीती रात अज्ञात चोरों ने शहर के बीच स्थित मोहल्ला कुरेचानाका में आधा दर्जन घरों को निशाना बनाया।चोर इतने बेखौफ थे कि लोगों के जगने और दौड़ाने के बावजूद लगातार वारदातों को अंजाम देते रहे।लगातार हुई वारदातों से इलाके में दहशत फैल गई है।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोग इसे एक संगठित चोरी गिरोह मानते।