होशंगाबाद नगर: SPM के डॉक्टर और 10 कर्मचारियों का कारनामा: फर्जी मेडिक्लेम से ₹29.82 हजार निकाले, सीबीआई जांच जारी
नर्मदापुरम के सिक्यूरिटी पेपर मिल के एक संविदा डॉक्टर और 10 कर्मचारियों सहित बाजार के 2 मेडिकल संचालकों पर सीबीआई द्वारा फर्जी मेडिक्लेम लेने के मामले में केस दर्ज किया है।रविवार सुबह करीब 11 बजे मिली जानकारी के अनुसार जांच टीम करीब दस दिनों से मेडिकल स्टोर एवं कर्मचारियों से पूछताछ कर रही थी। 13 दिसंबर को केस दर्ज किया है।SPMCIL के अधिकारियो ने शिकायत की थी