कोचस: कोचस में पिकअप से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की, कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार
Kochas, Rohtas | Sep 16, 2025 कोचस थाना क्षेत्र में आरा मोहनिया पथ पर धर्मावती नदी के पास इफको बाजार के समीप पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप से 671 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इसकी जानकारी देते हुए कोचस के थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छपेमारी की गई। जांच के दौरान तेज गति से आ रहे हैं पिकअप को रोकने की कोशिश की गई तो वह चकमा देकर भागने लगा ...