मनावर: ग्राम वायल से 60 श्रद्धालुओं का दल गुजरात के पावागढ़ माता मंदिर के दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर निकला
Manawar, Dhar | Sep 15, 2025 ग्राम वायल से 60 श्रद्धालुओं का दल गुजरात के प्रसिद्ध तीर्थस्थल पावागढ़ माता के दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर निकला। मनावर के पास स्थित ग्राम वायल से 60 श्रद्धालुओं का दल सोमवार दोपहर 1:00 गुजरात के प्रसिद्ध तीर्थस्थल पावागढ़ माता के दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर निकला। यह यात्रा पिछले 7 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है।