जगदलपुर: दुर्दांत माओवादी माड़वी हिड़मा के मारे जाने पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- कोई दूसरा रास्ता नहीं
आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि , "आज, 18 नवंबर को आंध्र प्रदेश सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने छह माओवादियों के शव बरामद किए। उनमें से एक माओवादियों की केंद्रीय समिति की सदस्य माड़वी हिड़मा था जो पहले पीएलजीए बटालियन की कमांडर था और जिन्हें आतंकवाद के चेहरे के रूप में जाना जाता है।