अंबाह: पुरानी तहसील परिसर में फिर चोरी! वकीलों के चेंबर से चार पंखे गायब, अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस
Ambah, Morena | Oct 27, 2025 अंबाह की पुरानी तहसील में रविवार रात चोरों ने वकीलों के चेंबर से चार सीलिंग फैन चोरी कर लिए। वकीलों ने बताया कि परिसर में चोरी की घटनाएँ आम हो गई हैं और रात में नशा करने वालों की आवाजाही बढ़ रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई।