कलान: कुंडरिया में बीडीओ ने साधू का अनशन जूस पिलाकर खत्म कराया
कलान। रामगंगा किनारे बसे कुण्डरिया गांव के साधू धर्मेन्द्र गिरी का पांचवे दिन अनशन खत्म हाे गया।बीडीओ रवि कुमार सिंह ने साधू को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया।सोमवार को बीडीओ टीम के साथ अनशन स्थल पहुंचे।बीडीओ ने साधू को बताया कि आपकी ब्लाक व तहसील स्तर की मांगों पर जल्द कार्यवाही की जाएगी