देवली: देवली सीआईएसएफ के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में 59वें बैच कांस्टेबल/जीडी बेसिक कोर्स की पासिंग आउट परेड आयोजित
Deoli, Tonk | Nov 22, 2025 सीआईएसएफ, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, देवली में 59वें बैच कांस्टेबल/जीडी बेसिक कोर्स की पासिंग आउट परेड आयोजित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, देवली ने आज अपने परेड ग्राउंड में कांस्टेबल/जीडी बेसिक कोर्स के 59वें बैच की पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन किया। कुल 1735 रिक्रूटों ने अपना कठोर प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया।