रजौली: जनता दरबार में आए चार मामलों का किया गया निष्पादन
Rajauli, Nawada | May 31, 2025 रजौली थाना परिसर में शनिवार को 12 बजे आयोजित जनता दरबार में चार मामले का निपटारा किया गया। जिसका नेतृत्व सीओ गुफरान मजहरी व थानाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा किया गया।जमीन विवाद से मामलों के निष्पादन के दौरान एएसआई सिकंदर राय व थाने में तैनात पुलिस बल तथा अंचल कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे,चार मामलों का निष्पादन क्या गया।