बूंदी: जिले में 'शहरी सेवा शिविरों' का शुभारंभ, वार्डों में समाधान पाकर आम जन के चेहरे खिले
Bundi, Bundi | Sep 17, 2025 शहरी सेवा शिविर अभियान-2025' के तहत बुधवार को जिले के सभी शहरी निकाय क्षेत्रों में 'शहरी सेवा शिविरों' की शानदार शुरुआत हुई। पहले ही दिन शिविरों में अपने वार्ड के नजदीक ही समस्याओं का समाधान और सरकारी योजनाओं का लाभ पाकर नागरिकों के चेहरे खिल उठे। सुबह से ही शिविर स्थलों पर लोगों की भीड़ जुटने लगी और संबंधित विभागों के अधिकारियों ने मौके पर ही समाधान किया।