कुदरा: कुदरा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की विशेष छापेमारी, 3000 लीटर महुआ शराब विनष्ट की गई
Kudra, Kaimur | Oct 2, 2025 शराब को लेकर कुदरा पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है ऐसे में कुदरा थाना अंतर्गत माथाचक,नेवरास,खैरा,चिलबिली सहित कई जगहों पर छापेमारी कर घर में छुपा कर और जमीन में गड्ढा खोद कर रखे गए लगभग 3000 लीटर जावा गुड़ महुआ शराब मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया,इसकी जानकारी गुरुवार की संध्या कुदरा थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने 4:35PM पर दी।