इंदौर: इंदौर में जयश्री ट्रेडर्स पर मिलावटी सौंफ और खसखस बरामद, छापा
Indore, Indore | Nov 15, 2025 इंदौर में खाद्य विभाग ने एक बार फिर से मिलावट के विरुद्ध बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है। टीम ने शिकायत के बाद सियागज स्थित जयश्री ट्रेडर्स पर छापा मारा है। यहां से करीब 900 किलो सौंफ और 400 किलो खसखस जब्त की गई है। शुरुआती जांच में सौंफ में हरा रंग पाया गया। इसके अलावा खसखस में भी मिलावट पाई गई। जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने सौंफ और खसखस के सैंपल लेकर पूरा म