कुरई: पेंच टाइगर रिजर्व में AITE 2026 कार्यशाला में प्रतिभागियों ने बाघ आकलन के आधुनिक कौशल सीखे
Kurai, Seoni | Sep 16, 2025 सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में मंगलवार को AITE 2026 कार्यशाला के दूसरे दिन की शुरुआत क्षेत्रीय अभ्यास से हुई। प्रतिभागियों ने मांसाहारी वन्यजीवों के पद चिह्नों की पहचान और रिकॉर्डिंग का अभ्यास कर बाघ आकलन के पहले चरण के लिए सर्वेक्षण कौशल को मजबूत किया। ऐप, GPS और कैमरा ट्रैपिंग जैसी आधुनिक तकनीकों के उपयोग का व्यावहारिक प्रदर्शन कराया गया।