अनूपपुर: चचाई पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अमलाई स्थित सब एरिया स्कूल के पीछे से 10 किलो से अधिक गांजा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
चचाई पुलिस टीम ने अमलाई स्थित सब एरिया स्कूल के पीछे शिव मंदिर के पास दबिश दी। मौके पर दो युवक पिट्ठू बैग लिए खड़े मिले। पूछताछ में उनका नाम ईदउल नबी (26), निवासी कटंगी जिला जबलपुर और सुनील सिंह यादव (26), निवासी महोबा उत्तर प्रदेश होना सामने आया। दोनों के बैग की तलाशी लेने पर पुलिस ने कुल 10 किलो 287 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।