फिरोज़ाबाद: थाना मटसेना पुलिस ने 67 अभियोगों में बरामद कपड़ा माल की विनष्टिकरण कार्यवाही की
फ़िरोज़ाबाद के थाना मटसेना पुलिस द्वारा विनष्टीकरण कार्यवाही गयी है। 67 अभियोगो मे थाना मटसेना पुलिस ने पर्चाजात (कपड़ा माल ) को वरामद किया था। कार्यवाही के दौरान सीओ सदर चंचल त्यागी के साथ प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे है।