चनपटिया: चनपटिया नगर में भव्य डोली यात्रा, श्रद्धा और उत्साह से भरा नगर
चनपटिया नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न पूजा पंडालों से आज 29सितंबर सोमवार करीब 12बजे भव्य डोली यात्रा निकाली गई। यात्रा में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह व श्रद्धा के साथ भाग लिया। बाजा-गाजा, हाथी, ऊंट और घोड़े से सजी डोली यात्रा आकर्षण का केंद्र बनी। जगह-जगह पटाखे छोड़े गए और पूरा माहौल भक्ति भाव से सराबोर हो गया। मच्छलिहट्टा, मे