भिंड नगर: भिण्ड: MLA ने कायाकल्प अभियान 2 के तहत विहारी पार्क में गोरी सौंदर्यीकरण कार्य का किया लोकार्पण
भिंड गौरी सरोवर के सौंदर्यीकरण के कार्य को लेकर कायाकल्प अभियान 2 के तहत आज सोमवार शाम 6बजे बिहारी पार्क पर भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने विकास कार्यों का लोकार्पण कर शहर वासियों को बड़ी सौगात दी है दरअसल 2करोड़ 32 लाख 80हजार 626रुपए की लागत से गोरी सरोवर पर हेरिटेज पॉल पेपर फुटपाथ और रेलिंग का निर्माण कार्य किया जाएगा जिससे सरोवर की सुरक्षा और बढ़ जाएगी