सिरसागंज: गांव सराय हैबतपुर में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम, बालिकाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत अरांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सराय हैबतपुर में शनिवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिरसागंज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रंजना सिंह रहीं, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई।