धनबाद/केंदुआडीह: धनबाद के भूली में कांग्रेस ने 'वोट चोर, गद्दी छोड़' अभियान चलाया
धनबाद के भूली में कांग्रेस ने 'वोट चोर, गद्दी छोड़' अभियान चलाया। संतोष सिंह और अवध नारायण प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार और वोट चोरी में लिप्त है। झामुमो नेता सावन सुमन और रवि पासवान ने कांग्रेस की सदस्यता ली। सैकड़ों युवा शामिल हुए।