हाथरस: मेला श्री दाऊजी महाराज में एक युवती के साथ मनचले ने की छेड़छाड़, मनचले के साथ युवती व मौजूद भीड़ ने की मारपीट
#vairal video
जनपद हाथरस की सदर तहसील क्षेत्र के 114 वें मेला श्री दाऊजी महाराज में मेला देखने आई युवती के साथ भीड़ का फायदा उठाते हुए एक मनचले युवक ने छेड़छाड़ कर दी, युवती ने छेड़छाड़ करते हुए मनचले को देख लिया, युवती ने मनचले को पकड़कर मारपीट शुरू कर दी, मौके पर मौजूद भीड़ ने देखा कि मनचला युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहा है तो लोगों की भीड़ ने भी मनचले के साथ जमकर मारपीट कर दी।