हमीरवास थाना पुलिस ने मोबाइल टावरों से लाखों रुपये की मंहगी मशीनें चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई एयरटेल कंपनी की मशीन बरामद की है। सचिन 27 वर्ष निवासी लाड, थाना व तह. बाढड़ा, चरखी दादरी व अमरजीत स्वामी उम्र 31 वर्ष निवासी अहमदवास, थाना व तह. लुहारू, भिवानी को गिरफ्तार किया है।