जिले के माड़ा रेंज अंतर्गत बीट मकरोहर क्रमांक-21 में एक विशाल और वर्षों पुराना कैम्हा का पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। यह पेड़ जंगल विभाग द्वारा पहले से चिन्हित था और इसके निचले हिस्से में वन विभाग की सील भी लगी हुई थी।जानकारी के अनुसार रात के समय इस तरह संरक्षित पेड़ का कट जाना वन विभाग की कार्यप्रणाली और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।