तुलसीपुर: डीएम ने विकास खंड तुलसीपुर में गौ आश्रय स्थल जयनगरा और सहकारी समिति कौवापुर का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बुधवार 2 बजे विकास खंड तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत गौ आश्रय स्थल जयनगरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। डीएम ने निर्देश दिए कि गौवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में हरा चारा, भूसा, स्वच्छ पेयजल, नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने ठंड से बचाव हेतु गौ आश्रय स्थल पर तिरपाल की व्यवस्था रखने को कहा।