नोआमुंडी: मनसा मंदिर टोला में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने कई वर्षों से खराब चापाकल की मरम्मत करवाई
मनसा मंदिर टोला में कई वर्षों से खराब चापाकल की मरमती पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने करवाया 14 अक्टूबर मंगलवार को 2 बजे नोवामुंडी प्रखण्ड के बाली झरण पंचयत के माँ मनसा मंदीर टोला में पिछले कई सालों से खराब पड़े 2 चापाकल की मरमती पेयजल स्वच्छता विभाग के कन्य अभियंता राहुल कुमार के निर्देश पर आज की गई इससे यहां के ग्रामीणों में काफी हर्ष देखी जा रही है प