बुरहानपुर: बुरहानपुर में ईद मिलादुन्नबी के 1500 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित, छात्रों ने पेश की नात व तकरीरें
ईद मिलादुन्नबी के 1500 वर्ष पूर्ण होने पर बेसिक इस्लामिक स्टडीज संस्था मरकज अहले सुन्नत जामिया अशरफिया इज़हारुल उलूम के तत्वावधान में रविवार शाम 5 बजे गणपति थाना रोड स्थित अशरफिया दरगाह परिसर में स्कूली छात्रों का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 16 से अधिक स्कूलों के बच्चों ने इस्लामिक नात, कुरान की तिलावत और तकरीर पेश की।