छिंदवाड़ा नगर: देहात थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में फरार इनामी वारंटी को किया गिरफ्तार
सोमवार 8 बजे रात थाना देहात अंतर्गत आर्म्स एक्ट के प्रकरण में 07 वर्ष पुराने फरार उदघोषित इनामी 5,000/-रुपये का स्थायी वारंटी नीरज उर्फ अंबिका पिता त्रिलोकनाथ दुबे उम्र 32 स्थायी फरार वारंटी को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया!* स्पेशल धरपकड़ पुलिस टीम से SI चेतन मर्सकोले, ASI नितेश ठाकुर, HC श्याम ठाकरे, HC रविंद्र ठ