शाहजहांपुर: हार चचोरा मोहनिया में गांव में कीचड़ और जल भराव से ग्रामीण परेशान, गलियां और नालियां नहीं बनीं
शाहजहांपुर! जिले के ब्लॉक मदनापुर के ग्राम पंचायत हार चचोरा मोहनिया में विकास की स्थिति बेहद खराब है। यही नहीं गलियों की स्थिति इतनी खराब है कि लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय घरों में पानी भर जाता है और आने-जाने में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विकास कार्य सिर्फ प्रधान के चहेतों के लिए किया जा रहा है। गांव