बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत खेदलपुरा गांव में रविंद्र राय और योगेंद्र राय पाटीदारों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था। इस बीच रविंद्र राय ने योगेंद्र राय के बच्चों के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। घायल खुशी कुमारी, अमन कुमार और आकाश कुमार बताया जाता है। मामला रविवार की रात 8:19 के करीब की है।