बहोरीबंद: बहोरीबंद क्षेत्र में पत्थर का अवैध उत्खनन जारी, प्रशासन रोक लगाने में नाकाम, माफिया काट रहे चांदी
बहोरीबंद तहसील क्षेत्र के चांदनखेड़ा-साडा मे पत्थर का अवैध उत्खनन बेखौफ हो रहा है जिस पर प्रशासन रोक लगाने में नाकाम है और माफिया खुलेआम चांदी काट रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि यहां लगभग 10-15 वर्षों से पत्थर का अवैध रूप से उत्खनन हो रहा है जिसकी शिकायत प्रशासन से की गई है इसके बावजूद प्रशासन के द्वारा रोक नही लगाई जा रही जिस पत्थर माफियाओं हौंसले बुलंद है।