भिनगा: 10 सितंबर को अंधरपुरवा पुल से लापता किशोरी के मामले में, किशोरी की सहेली समेत परिवार पर मामला दर्ज, पुलिस जांच जारी
अंधर पुरवा पुल से बीते 10 सितंबर को किशोरी पायल लापता हुई थी, साथ मौजूद सहेली आरती ने बताया था की वह नदी में कूद गई वहीं कई दिन तलाश के बाद पायल का सुराग नहीं लगा, पायल के परिवार का आरोप था की आरती व उसके परिवार ने उनकी बेटी को गायब कर दिया।वही तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरती समेत परिवार पर भिनगा मे संबंधित धाराओं में मामला दर्ज हुआ, जांच जारी है।