कर्वी: गढ़चपा के मजरा पहरतरा पुरवा के जंगल में चरने गई आधा दर्जन बकरियों की अज्ञात कारणों से हुई मौत, मौके पर पहुंची राजस्व टीम
चित्रकूट ग्राम पंचायत गढ़चपा के मजरा पहरतरा पुरवा के एक किसान रामलाल रैदास की10 बकरी बीते सोमवार को जंगल से शाम को वापस घर लौटते समय गायब हो गई थी, बुधवार सुबह 10 बजे चरवाहों द्वारा सूचना दी गई कि आपकी बकरीया मृत अवस्था में पहरतरा के जंगलमें पड़ी हुई है, पीड़ित भागता हुआ मौके पर गया तो वहां 10 में से 6 बकरियां मृत पाई गई।पीड़ित ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।