राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2026 को मिहिपुरवा तहसील परिसर में एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप जिलाधिकारी रामदयाल की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं सहित आम लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम के तहत तहसील मिहिपुरवा परिसर से कृषि उत्पादन्न मंडी समिति तक एक जागरूकता रैली निकाली गई।