कुचायकोट: विशम्भरपुर पुलिस ने भोजछापर गांव के पास से एक बोलेरो सवार को 351 लीटर शराब के साथ किया गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के विशम्भरपुर थाने के पुलिस ने थाना क्षेत्र के भोजछापर गांव के समीप से एक बोलेरो गाड़ी सवार व्यक्ति को 351 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी विशम्भरपुर थाना प्रशासन द्वारा आज शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे दी गई। शराब के साथ गिरफ्तार बोलोरो कर सवार आरोपी गोपालगंज जिला के माझागाढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाला बताया जा रहा है।