थांदला: IIM इंदौर के छात्रों ने थांदला ब्लॉक का दौरा किया, सर्वोदय महिला संकुल सीएलएफ एवं एफपीओ के कार्यों को देखा
7 अक्टूम्बर को शाम 4 बजे भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के छात्रों ने अपने ग्रामीण संलग्नता कार्यक्रम के अंतर्गत थांदला विकासखण्ड का भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सर्वोदय महिला संकुल सीएफएल का दौरा कर कृषक उत्पादक संगठन की कार्यप्रणाली को नज़दीक से समझा।