टिब्बी: टिब्बी में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया, वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर
टिब्बी कस्बे में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार शाम को टिब्बी थाने के उप निरीक्षक वेद प्रकाश व यातायात प्रभारी राजवीर सिंह नरुका के नेतृत्व में मुख्य बाजार में शहीदे आज़म भगत सिंह चौक पर आने-जाने वाले वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए गए।इस अभियान में स्थानीय व्यापार मंडल संस्था एवं स्थानीय व्यापारियों का सहयोग रहा।