हटा: कांटी गांव के पास ट्रैक्टर से टकराया बाइक चालक, राहगीरों की मदद से अस्पताल भेजा गया
Hatta, Damoh | Sep 15, 2025 विनती मडियादो मार्ग पर कांटी गांव के पास बाइक चालक ट्रैक्टर से टकरा गया,बताया जा रहा ट्रेक्टर बीच सड़क पर खड़ा होने से बाइक चालक रात के अंधेरे में टकरा गया,राहगीरों की मदद से घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा भेजा गया.. घायल का नाम गुडड्डी पिता बुठा विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी लालटेक बताया गया है, जो कि हटा से मडियादो गांव जा रहा था