पटना ग्रामीण: तेजस्वी की अधिकार यात्रा पर उपेंद्र कुशवाहा का बयान, कहा- यात्रा से नहीं मिलेगा फायदा, जनता एनडीए के साथ
पटना में मंगलवार की शाम 4 बजे राजद नेता तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा पर RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल को देखते हुए सभी दल अपनी-अपनी रणनीति बना रहे हैं। तेजस्वी यादव भी अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए यात्राएं कर रहे हैं,लेकिन इस बार उनकी कोशिशें नाकाम साबित होंगी।