लालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 119 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से मौके पर केवल 14 शिकायतों का ही निस्तारण हो सका। अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित थीं, जिससे राजस्व विभाग पर कार्यभार स्पष्ट दिखा। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, राजैस्व विभाग से 79, पुलिस विभाग से 16, विकास विभाग से 8, विद्युत विभाग से 6, आपूर्ति विभाग से 5 और अन्य विभा