कटनी नगर: NKJ पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर दी दबिश, 250 किलोग्राम महुआ लाहन किया नष्ट
कटनी के एनकेजी थाना अंतर्गत सुरगी टैंक के पास गस्ती के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी की सुरखी टैंक मछली पालन के पास मे बड़ी मात्रा अवैध कच्ची शराब बनाने हेतु महुआ लाहन को छुपाकर रखे है।शनिवार शाम 6 बजे NKJ थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने बताये हुए स्थान की आसपास के क्षैत्र मे झाड़ियो के नीचे ढ़ूढकर देखा तो 20 प्लास्टिक के डिब्बो मे लगभग 250 किलो