फुलपरास: फूलपरास के खुटौना में अमित साह ने चुनावी सभा को संबोधित किया
भारत के गृह मंत्री अमित साह सोमवार् को मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के लौकहा विधानसभा के खुटौना में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। उस दौरान उन्होंने राहुल व सोनिया गांधी तथा लालू व तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया। उन्होंने सीतामढ़ी में सीता जी कि मंदिर भव्य रूप से बनाने का भी जिक्र किया।