पानापुर उच्च विद्यालय में स्कूली बच्चों से बर्तन साफ करवाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार और वर्ग शिक्षक पंकज कुमार पर बच्चों, खासकर अनुसूचित जाति के छात्रों से जबरन बर्तन साफ कराने का आरोप लगा है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष हरेराम ने बताया।