शहर के प्राचीन संगम महादेव मंदिर, भोई खेड़ा में भव्य महाशिवरात्रि मेला आयोजित कराने की मांग को लेकर संगम महादेव मंदिर विकास सेवा समिति के नेतृत्व में वार्ड 56 शिवशक्ति नगर व वार्ड 57 भोई खेड़ा के सैकड़ों लोगों ने विधायक चंद्रभान सिंह आक्या एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।