कोईलवर: चांदी में प्रशांत किशोर ने किया तीखा प्रहार, कहा- “5 किलो अनाज पर वोट करोगे तो बच्चों का भविष्य अंधकार में रहेगा”
मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे चांदी में आयोजित रोड शो के दौरान जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “अगर लोग 5 किलो अनाज पर मतदान करते रहेंगे, तो आने वाली पीढ़ियों का भविष्य अंधकार में डूब जाएगा।” प्रशांत किशोर ने लोगों से अपील की कि वह इस बार वोट शिक्षा रोजगार और बेहतर भविष्य के लिए दें।