जैसलमेर: निजी बसों के चक्का जाम से सरकारी बसों में यात्रियों की लगी भीड़, यात्रियों ने सरकार से बसों की संख्या बढ़ाने की की मांग
शनिवार की दोपहर करीब 2:25 पर जैसलमेर से जोधपुर में सरकारी बस में सफर कर रहे एक यात्री ने मीडिया के साथ वीडियो सजा कर बताया कि जैसलमेर निजी बस अग्नि कांड के बाद परिवहन विभाग के द्वारा निजी बसों के चालान काटने की प्रक्रिया के चलते निजी बसों ने अपना चक्का जाम प्रदेश भर में किया है ऐसे में अब यात्रियों को सरकारी भाषा में सफर करना पड़ रहा है यात्रियोंकी संख्या अध