बुदनी: नगर के वार्ड 2 में कचरा फेंकने पर दो लोगों ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया, मामला दर्ज
Budni, Sehore | Nov 11, 2025 बुधनी के बाद क्रमांक 2 अस्पताल के सामने कचरा फेंकने की बात को लेकर दो व्यक्तिय प्रदीप और कपिल वरैया ने एक व्यक्ति मोनू विसोटिया को गंदी-गंदी गालियां देकर उसके ऊपर चाकू से हमला कर उसे घायल किया और मारपीट की वही जान से मारने की धमकी विधि पुलिस ने फरियादी के आवेदन पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है उपरोक्त घटना आज