गरखा: बकवा में महिला के झोले से ब्लेड मार कर ₹40 हजार की चोरी
Garkha, Saran | Oct 6, 2025 तरैया बाजार स्थित एसबीआई बैंक के सामने सोमवार की दोपहर 2 बजें के लगभग थैले से 40 हजार रुपए चोरी हो गए। अज्ञात उचक्के ने ब्लेड मारकर थैले से नगदी गायब कर दी। यह घटना उस समय हुई जब व्यक्ति ग्रामीण बैंक में रुपए जमा करने जा रहा था। पीड़ित ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।पीड़िता गायत्री देवी, जो पानापुर थाना के बकवा गांव की निवासी और रंजय महतो की पत्